रिपोर्टर :- कंचन यादव
रायपुर :- छत्तीसगढ़ के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री एवं सतनामी समाज के दिग्गज नेता दयाल दास बघेल ने बलौदाबाजार हिंसा के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। आज सर्किट हाउस, सिविल लाइन, रायपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री बघेल ने फ़ोटो दिखाते हुए बताया कि हमारे पास उपलब्ध फोटो के आधार पर हम कह सकते हैं कि बलौदाबाजार हिंसा में कांग्रेस की साजिश थी। छत्तीसगढ़ का सतनामी समाज बहुत शांतिप्रिय माना जाता है। सतनामी समाज के धरना में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव और कविता प्राण लहरे तथा पूर्व मंत्री रूद्र गुरु मंच पर बैठे थे, उनका वहां क्या काम था? उन लोगों ने ही समाज के लोगों को भड़काने का काम किया है। कांग्रेस नेताओं के बरगलाने के कारण ही शांतिप्रिय समझे जाने वाले सतनामी समाज के लोग उग्र हो गए और कलेक्टर, एसपी और पंचायत के दफ्तर पर आग लगा दिया।
खाद्य मंत्री दयालदास बघेल की अगुवाई में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए घटना के संबंध में विस्तार से बताते हुए कहा कि कुछ उपद्रवी तत्वों ने सतनामी समाज के पवित्र स्थल गिरौधपुरी के जैतखंभ को आरी से काट दिया था, जिसके लिए समाज के समय लोग आंदोलन कर रहे थे और जांच की मांग कर रहे थे। मैं मानता हूं कि यह उनकी जायज मांग थी, जिस पर हाल ही में मुख्यमंत्री ने न्यायिक जांच का आदेश दिया था।
लेकिन 10 तारीख को बलौदाबाजार में करीब 15000 लोग पहुंच गए और कांग्रेस नेताओं के बहकावे में आकर हुए जमकर उत्पाद मचाए। कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। बलौदाबाजार की शानदार कलेक्टर बिल्डिंग को आग के हवाले कर दिया।इस आगजनी की घटना से करोड़ों की शासकीय संपत्ति की क्षति पहुंची है और आम नागरिकों से संबंधित कई शासकीय दस्तावेज जलकर राख हो गए। इस हिंसक घटना पर पुलिस कड़ी कार्यवाही कर रही है और करीब 200 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मंत्री बघेल ने यह भी कहा कि संपत्ति के नुकसान का मूल्यांकन कर आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले उपद्रवियों से इसकी वसूली की जाएगी।