रिपोर्टर :- कंचन यादव
बलौदाबाजार :- छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में हुए उपद्रव और हिंसा की घटना के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक मोतीलाल साहू के परिजनों और अन्य लोगों के साथ मारपीट की गई है। विधायक मोतीलाल साहू ने बताया कि सोमवार देर शाम उनके परिवार के बच्चे अपने कुछ सहकर्मियों के साथ बलौदाबाजार गए थे।
तभी उन पर रास्ते में कुछ लोगों ने हमला कर दिया। साहू ने बताया कि पुलिस की वर्दी पहने युवकों ने इन लोगों की कार को रोककर उतारा और पिटाई करने लगे और कार के शीशे तोड़ दिए। युवकों ने साहू के रिश्तेदार एकलव्य साहू और उसके साथ मौजूद कर्मचारियों को बुरी तरह से पीटा। इस पिटाई से एकलव्य का कान फट गया है।