डिप्टी संपादक :- कंचन यादव
रायपुर :- रायपुर पुलिस ने गुरुवार को भाठागांव बस स्टैंड में सरप्राइज चेकिंग की। पुलिस ने निगम अफसरों के साथ मिलकर बस ड्राइवर और टिकट एजेंटों को यात्रियों से किसी भी तरह की बदसलूकी नहीं करने की चेतावनी दी है।
पुरानी बस्ती CSP राजेश देवांगन ने सभी की बैठक ली. टिकरापारा पुलिस की टीम के साथ सीएसपी राजेश देवांगन और निगम के अफसर सरप्राइज चेकिंग करने भाटागांव स्थित बस स्टैंड पहुंचे। यहां उन्होंने यात्रियों से लगातार हो रही बदसलूकी की शिकायतों के बाद बस ड्राइवरों और टिकट एजेंटों को चेतावनी दी। उन्होंने ऐसी शिकायत दोबारा आने पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।