छत्तीसगढ़ राज्य शाखा की रायपुर इकाई द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में स्वछता अभियान …

डिप्टी संपादक :- कंचन यादव


रायपुर :- यूथ होस्टल छत्तीसगढ़ राज्य शाखा की रायपुर इकाई द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में कल 6 जून को शहर के मध्य स्थित नगर निगम उद्यान में स्वछता अभियान कार्यक्रम यूथ होस्टल रायपुर के सदस्यों द्वारा सुनील विश्नोई को-चेयरमैन पर्यावरण संरक्षण समिति तथा अशोक झाबक सचिव के नेतृत्व में किया गया.

स्वछता अभियान का आरम्भ प्रात: 06.45 को किया गया जिसमे विमल श्रीवास , महेंद्र पंसारी, ट्रेवलर चाचू के नाम से मशहूर साइकिलिस्ट इन्द्रसेन अग्रवाल , बी चन्द्र शेखर नायडू, राजेंद्र वैशनव , उन्नति, गुनगुन ने सक्रिय रूप से योगदान दिया. पूरे उद्यान को पोलीथिन, चोकलेट के रैपर, गुटके एवं तम्बाखू के पाउच, प्लास्टिक की चम्मचों, खाद्य पदार्थों के अवशेष इत्यादि से पूर्ण रूप से स्वच्छ किया गया.

इस दौरान उद्यान में घुमने, खेलने एवं कसरत, योग करने आये लोगों को भी पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण हेतु जागरूक किया गया. लगभग 08.30 को पूर्ण रूप से उद्यान की पूर्ण रूप सफाई के पश्चात् लगभग 5 बोरा कचरा एकत्रित किया गया एवं इसे नगर निगम के कर्मचारी को निस्तारण हेतु सौंपा गया. कार्यक्रम के समापन पर सभी सदस्यों द्वारा संकल्प लिया गया कि मानसून के आगमन पर पुन: एकत्रित होकर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *