रायपुर(Raipur)महापौर एजाज ढेबर के भतीजे शोएब ढेबर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी की वजह रायपुर के ज़ूक क्लब (Zouk Club) के बाहर हुए विवाद में मारपीट का मामला है। यह घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र में हुई, जहाँ शोएब अपने कुछ साथियों के साथ क्लब में मौजूद था। पार्किंग में मोबिन नाम के युवक के साथ किसी विवाद के बाद शोएब ने उसकी जमकर पिटाई कर दी।
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और शोएब को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि शोएब के खिलाफ पहले भी क्लबों में मारपीट के कई मामले दर्ज हैं। इस घटना के अलावा, शोएब का नाम पहले भी विवादों में रहा है, जैसे कि आईपी क्लब में हुए गोली कांड और सिमर्स क्लब में हुए विवाद में। इसके अलावा, सिविल लाइन थाने में भी एक युवती ने शोएब के खिलाफ अपराध दर्ज कराया था, लेकिन उस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई थी।
शोएब ढेबर की यह गिरफ्तारी उनके परिवार के पहले से चले आ रहे विवादों से और जुड़ी नजर आ रही है, क्योंकि शोएब के पिता अनवर ढेबर कोयला घोटाले में जेल में बंद हैं। आज शोएब को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहाँ आगे की कार्रवाई की जाएगी।