रायपुर(Raipur)मुख्यमंत्री निवास में एक बार फिर जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों से लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे. ये लोग सीधे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर उनके सामने अपनी बातें रखी. लोगों की समस्याएं सुनने के बाद मुख्यमंत्री साय ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्या पर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए. यह क्रम काफी देर तक जारी रहा।
दृष्टिबाधित रूपवर्षा ने सीएम से मांगा ऑर्बिट रीडर मशीन: जशपुर से आई दृष्टिबाधित रूपवर्षा ने पढ़ने में आ रही दिक्कत के लिए ऑर्बिट रीडर यंत्र देने की मांग मुख्यमंत्री साय से लगाई. जिसके बाद सीएम ने रूपवर्षा की पढ़ाई में रुचि को देखते हुए सहायता का आश्वासन दिया।
दिव्यांग कलाकार ने वाद्य यंत्रों की खरीदी के लिए मांगे 15 हजार:मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हाथों दिव्यांग कलाकार विवेक भोंसले को वाद्य यंत्रों की खरीदी के लिये तत्काल 15 हजार रुपये की सहायता राशि मिली. जनदर्शन में पहुंचे विवेक ने मुख्यमंत्री से वाद्य यंत्र खरीदने के लिए सहयोग मांगा था. मुख्यमंत्री ने दिव्यांग कलाकार विवेक को चेक सौंपकर उनका हौसला बढ़ाया. बता दें कि राजधानी रायपुर के राजा तालाब निवासी विवेक 8 वर्ष की उम्र से ही ढोलक बजाने में पारंगत हैं. विवेक बचपन से ही गायन वादन में विशेष रुचि रखते हैं।
कैंसर पीड़ित मरीज को 1 लाख रुपये की मदद:छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री जनदर्शन कार्यक्रम मेंओरल कैंसर से पीड़ित रायपुर के आमापारा निवासी उषा ठाकुर ने पिछले जनदर्शन में मुख्यमंत्री से इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार की थी. आज प्रदेश के मुखिया ने जनदर्शन में उषा को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि का चेक दिया।
हर गुरुवार को रायपुर सीएम निवास में होता है जनदर्शन कार्यक्रम: हर गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास में जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. जिसमें रायपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों से लोग अपनी अपनी समस्या लेकर पहुंचते हैं. मुख्यमंत्री जनदर्शन में लोगों के लिए अपनी समस्याओं से निजात पाने का एक बड़ा अवसर होता है. लोग अपनी समस्याओं से सरकार को सीधे रूबरू करा सकते हैं, हालांकि कई बार किसी न किसी कारणवश गुरुवार को होने वाला जनदर्शन स्थगित कर दिया जाता है, बावजूद इसके जब जनदर्शन होता है तो उसमें लोगों की भीड़ देखते ही बनती है.