रिपोर्टर :- कंचन यादव
रायपुर :- जेसीआई रायपुर रॉयल कैपिटल ने श्री कृष्णा कोचिंग द्वारा प्रयोजित ‘वस्त्रम – कपड़ों का मेला’ नाम से एक मेगा मेले का आयोजन किया। 2500 से अधिक कपड़ों का मेला रविवार, 23 जून 2024 को सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक सांस्कृतिक भवन, चंगोरा भाटा, रायपुर में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती मीनल छगन चौबे एवं जेएफआर पीपीपी राजेश अग्रवाल उपस्थित थे।कार्यक्रम में बोलते हुए जेसीआई रायपुर रॉयल कैपिटल के अध्यक्ष जेसी रितिक अग्रवाल ने बताया कि कपड़ों का मेला में लगभग 1500 से अधिक नागरिकों ने भाग लिया, जिसका उद्देश्य वंचितों को कपड़ा उपलब्ध कराना था, जिसकी रेंज 10 रुपये से शुरू हुई।
उससे जुटाई गई राशि का उपयोग शहर में पौधे लगाने में किया जाएगा।जेसी आदित्य अग्रवाल, जेसी विक्की चंदानी, जेसी नीरज तिवारी, जेसी मनीष पाहुजा, जेसी अमन अग्रवाल, जेसी फाल्गुनी पारेख, जेसी धारा विरानी की टीम ने इस आयोजन के लिए दिन-रात काम किया और कार्यक्रम को सफल बनाया।