रिपोर्टर :- कंचन यादव
रायपुर :- आयुष कुमार साहू की इस सफलता के बारे में जानकारी मिलने से खुशी हुई। उन्होंने अपनी मेहनत और दृढ़ इच्छाशक्ति से यह सफलता प्राप्त की है, जिससे वे अब भारत के प्रमुख शैक्षणिक संस्थान IIT Kharagpur में अध्ययन जारी रख सकते हैं। इसके साथ ही, उनके परिवार को भी इस सफलता पर गर्व है। उनके पिता ने बताया कि उनका बेटा बचपन से ही होनहार था और उन्होंने हमेशा अपने लक्ष्यों की ओर संघर्ष किया है।
छात्र आयुष कुमार ने जेईई एडवांस्ड में 360 में 184 अंक प्राप्त किए है। आयुष ने बतया कि वह 12वीं की पढ़ाई के साथ ही जेईई के लिए राजस्थान में कोचिंग ले रहा था। जेईई मेंस उन्होंने 99.30 परसेंटाइल और जेईई एडवांस्ड में 667 कैटेगरी रैंक के साथ ऑल इंडिया स्तर पर 3664 रैंक हासिल की है। आयुष ने सफलता का श्रेय अपने माता- पिता, अभिभावकों व गुरुजनों को देते हुए कहा कि उनके बेहतर मार्गदर्शन से ही यह सफलता हासिल किया है। छात्र आयुष ने कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति के आधार पर किसी भी सफलता को आसानी से हासिल किया जा सकता है।