रिपोर्टर :- कंचन यादव
रायपुर :- प्रारंभ हुए नये शिक्षा सत्र के इस आयोजन में कुल 90 छात्र-छात्राओं को तिलक लगा कर वंदन-अभिनन्दन किया गया, स्वल्पाहार प्रदान कर मध्याह्न भोजन कराया गया! ममता अहार शाला प्रधानाध्यापिका द्वारा शाला प्रवेश उत्सव की भूमिका की व्याख्या की एव् भावना तिवारी जी प्रधानाचार्य मायाराम सुरजन उच्चतर माध्यमिक शाला व् विकास खण्ड शिक्षाधिकारी संजय पुरी गोस्वामी जी द्वारा छात्र-छात्राओं को आशीष वचन प्रदान कर उज्जवल भविष्य की कामना की! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ज्ञानेश शर्मा जी अध्यक्ष स्वास्थ विभाग (नगर निगम) ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिये शिक्षा के महत्त्व व शिक्षा को प्रत्येक बच्चे-बच्ची तक पहुँचाने के हर संभव प्रयास पर बल दिया और इस हेतु प्रयासरत ममता अहार जी की सराहना की!
भारत विकास परिषद् के अध्यक्ष महोदय श्री मुरारी काबरा जी द्वारा अतिथियों के सम्मान में स्वागत उदबोधन दिया व् संस्था के पदाधिकारियों द्वारा उपस्थिति अतिथियों को स्मृति-चिन्ह प्रदान किये! उत्सव का प्रारंभ दीप प्रज्जवलन, वंदेमातरम् गीत व् सरस्वती वंदना से होकर समापन जन गण मन राष्ट्र गान से किया गया, मंच संचालन मधु गौड़ एव् भारती किरण शर्मा द्वारा व् आभार प्रदर्शन श्री पवन कुमार गौड़ इकाई सचिव द्वारा किया गया!
मुरारी काबरा के संयोजन व् शशांक शुक्ल जी के विशेष सहयोग से सम्पन्न इस उत्सव में शाखा के सम्मानित सदस्य कर्नल सुनील मिश्र, ललित गोलानी, अजय गोयंका, राकेश मिश्र, कृष्ण कुमार डागा, मित्र आलोक सिंह, संजय चोपड़ा, भूषण टावरे, विनीत शर्मा, विनोद सांखला, कु. प्रीति राउत, अनघा करकसे, विभा तिवारी, प्रीति शुक्ल व् अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे!