छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के चार बाईक राइडरों ने बढ़ाया रायपुर का मान…

रिपोर्टर :- कंचन यादव

रायपुर :- हौसले बुलंद होतो उम्र नहीं आड़े आती। कुछ ऐसी ही बात छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के निवास करने वाले 22 से 24 वर्ष के नवयुवक बाईक राइडरों ने वर्ष 2024 में छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले से काठमांडु नेपाल तक के 3000 किमी के सफर को 11 दिनों में पुरा किया है। वे उत्तर प्रदेश होते हुए बनारस, काशी विश्वनाथ, अयोध्या के राम मंदिर, नेपाल के पशुपतिनाथ, जनकपुर जैसे अन्य धार्मिक स्थलों पर पहुंचे और धार्मिक स्थलों को बढ़ावा दिया।

इस दौरान बाईक पर ही 75-80 किलो वजनी बैग में खाने-पीने के समान से लेकर रहने -ठहरने तक का समान कैरी किया। इन यात्राओं से होने वाले खर्च के बारें में वे कहते है कि हर जगह लोग इससे होने वाले लाभ के बारे में पुछते है। वे बताते है कि हमेंं कुछ मिले, यह जरूरी नहीं। असल में जिस समाज ने हमें इतना कुछ दिया है, उसमें से कुछ समाज और इंसानियत के लिये भी खर्च करें।

सफर के दौरान पहाड़ो पर ट्रैकिंग भी की। बाईक राइडरों के हैड नितिन साहू ने बताया कि खराब रास्तों में कई बार बाइक का ब्रेकडाउन भी हुआ। इस ट्रिप में नितिन साहू समेत सोनू सारथी, चंदू साहू एवं राहूल ठाकुर भी शामिल है।

*रायपुर से पहले भी तीन बड़ी यात्राओं का कर चुके हैं सफर*

भारत की परंपरा, संस्कृति, खान-पान , ऐतिहासिक स्थलों की देश-दुनिया में पहंचान दिलाने के लिये राजधानी रायपुर के कुछ बाईक राइडर पिछले 4 सालों से अनेक धार्मिक स्थलों की बड़ी-बड़ी यात्राओं का सफर करके धार्मिक स्थलों को बढ़ावा दे रहे है और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक जानकारी पंहुचा रहे है। पिछले तीन वर्षों में इन्होनें तीन बड़ी-बड़ी यात्राओं का सफर किया है पहला रायपुर से मुंबई के त्र्यंबकेश्वर मंदिर, रायपुर से गुजरात के सोमनाथ मंदिर, रायपुर से उज्जैन महाकालेश्वर व ओंकारेश्वर मंदिर पहुंच कर दर्शन कर धार्मिक स्थलों की जानकारियां सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंचाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *