रिपोर्टर :- कंचन यादव
दुर्ग :- पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने आज 16 निरीक्षको को इधर से उधर किया है। कोतवाली, मोहन नगर जामुल पुरानी भिलाई, भिलाई भट्टी, महिला थाना, धमधा, बोरी, उतई, पद्मनाभपुर, अमलेश्वर, नंदिनी नगर के थाना प्रभारी बदले गए हैं। नवी मोनिका पांडेय मोहन नगर की नई थाना प्रभारी होगी।