दंतेवाड़ा शौर्य स्मृति कप 2024 के तीसरे दिन दिनांक चार मैच खेले गए …

रिपोर्टर :- कंचन यादव

रायपुर :- दंतेवाड़ा शौर्य स्मृति कप 2024 के तीसरे दिन दिनांक 22 जून को चार मैच खेले गए। जिसमे प्रथम मैच पुलिस अधीक्षक कार्यालय और बचेली ए के मध्य खेला गया जिसमें पुलिस अधीक्षक कार्यालय के टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसल किया, बचेली ने निर्धारित 10ओवर में 7 विकेट खो कर 72 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय की टीम 30 रनों से पीछे रह गई, इस मैच के मैन आफ द मैच भीमा रहे ।

अगला मैच कलेक्ट्रेट कार्यालय बनाम डीआरजी दंतेवाड़ा खेला गया जिसमें डीआरजी ने टॉस जीत का कलेक्ट्रेट की टीम को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया, कलेक्ट्रेट ने डीआरजी की टीम को 85 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे डीआरजी ने 4 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया, इस मैच में डीआरजी की ओर से शानदार बल्लेबाजी करने वाले बबला को मैन ऑफ द मैच के ट्रॉफी से नवाजा गया जिन्होंने 20 गेंदों में 44 रनों का योगदान दिया, इस मैच की खास बात यह रही कि कलेक्ट्रेट की टीम से जिलाधीश महोदय मयंक चतुर्वेदी एवं डीआरजी की ओर से अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक राम कुमार बर्मन ने हिस्सा लिया, जिलाधीश महोदय ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 2 ओवर में सिर्फ 9 रन दे कर 2 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए।

इसके उपरांत तीसरा मैच सीआरपीएफ बनाम किरंदुल खेला गया जिसमें सीआरपीएफ ने टॉस जीत कर छेत्ररक्षण का फैसला किया, किरंदुल ने निर्धारित 10ओवर में 98 रन बनाए और सीआरपीएफ को 99 रनों विशाल लक्ष्य दिया, जिसका पीछा करते हुए सीआरपीएफ की टीम 32 रनों से पीछे रह गई, इस मैच में मैन ऑफ द मैच किरंदुल के गौरव को दिया गया जिन्होंने 23 गेंदों में शानदार 55 रनों की पारी खेली और गेंदबाजी में अपने टीम के लिए 4 विकेट भी हासिल किया।

दिन का चौथा और आखिरी मैच बारसूर बी और कुआकोंडा बी के मध्य खेला गया जिसमें कुआकोंडा ने टॉस जीत कर बारसूर को बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया, बारसूर की टीम निर्धारित 10 ओवर में महज 40 रन ही बना सकी, जिसका पीछा करते हुए कुआकोंडा ने आसानी से चौथे ओवर में 9 विकेट से हासिल कर लिया, इस मैच के मैन ऑफ द मैच दिनेश नाग रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *