रिपोर्टर :- कंचन यादव
तिल्दा :- चोरों के हौसले बुलंद कल रात ग्राम सरोरा में लगे ATM मशीन को लेकर हुवे रफू चक्कर,एक व्यक्ति का 7 लख लेकर हुए फरारतिल्दा नेवरा नितिन कुमार जायसवाल : चोरों ने शुक्रवार की देर रात लगभग 2:00 बजे के करीब ग्राम पंचायत सरोरा में रोड किनारे स्थित india 1 की एटीएम मशीन को उखाड़कर ले गए। चोरी ने अपनी गाड़ी से एटीएम को उखाड़ा और फिर गाड़ी में लेकर फरार हो गए।खबर लिखे जाने तक एटीएम मशीन के अंदर कितने रुपये नगदी थी उसकी जानकारी नहीं हो पाई है।
घटना की पूरी जानकारी ग्रामिण्डो ने नेवरा पुलिस दी जिसके बाद नेवरा पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी।साथ ही 20 जून को शाम 6 बजे के करीब एक सिविल ठेकेदार के मोटरसाइकल के हैंडल पर रखे 7 लाख रुपए को चोरों ने चोरी करके रफू चक्कर हो गए।आप को बता दे की ग्राम पंचायत कुंदरु वार्ड नंबर 7 निवासी राधे श्याम साहू ने थाना नेवरा में एफआईआर दर्ज करवाया और बताया की वह बजरंग पावर प्लांट टण्डवा एवं गौरी गणेश कंपनी मंढी में सीविल ठेकेदारी का काम करता है प्रत्येक माह के 20 तारीख के आसपास लेबर लोगों का पेमेंट देने के लिए पैसा निकालने के लिए तिल्दा के बैंक ऑफ बडौदा आता है।
इस महीने भी दिनांक 20 जून लगभग 3:30 बजे अपनी मोटर सायकल स्प्लेण्डर प्लस क. सीजी 04, एल. क्यू. 1427 में अकेला लेबर पेमेंट निकालने बैंक ऑफ बडौदा तिल्दा आया था पैसा निकालने के बाद अपने भुरा कलर के थैला बैग में रखकर तिल्दा के मोहन ट्रेडर्स गया वहां 15 किलो सेट्रिग तार खीला लिया उसी दौरान बारिश होने से रूका था बारिश बंद हो जाने के बाद शाम करीबन 5:45 बजे मोहन ट्रेडर्स से निकलकर अपनी मोटर सायकल के दाहिने तरफ के हेंडल में पैसा वाले थैला बैग को टंगकर तथा खीला के बोरी थैला को पीछे कैरियल में बांधकर अपने घर ग्राम कुंदरू जाने के लिए निकला था शाम 6:00 बजे करीब तिल्दा ओवर ब्रिज के दाहिने रोड तरफ से अंडर ब्रिज होते जा रहा था।
अंडर ब्रिज प्रवेश द्वार के पहले मैं अपनी मोटर सायकल रोड किनारे खडी करके ओवर ब्रिज के नीचे पेशाब कर रहा था पेशाब करके पीछे मुड़ा तो तिल्दा की ओर से एक काले कलर के मोटर सायकल में सवार दो व्यक्ति आकर मेरी मोटर सायकल के हेंडल में रखे थैला को निकालकर चोरी कर भागने लगे मै चोर-चोर चिल्लाया तो वहां पर कोई व्यक्ति नही होने से सुन नही पाये वह अपनी मोटर सायकल को स्टाट कर पीछा किया तो अंडर ब्रिज से मुडकर दोनो व्यक्ति पुनः ओवर ब्रिज में चढ़कर सासाहोली की ओर भाग गये जल्दबाजी एवं हडबड़ाहट के कारण वह उनके मोटर साकयल का नंबर नही देख पाया।राधे श्याम ने थाना नेवरा में एफआईआर दर्ज करवा कर 7,00,000/रु को चोरी कर ले जाने वाले अज्ञात मोटर सायकल में सवार दोनों व्यक्ति के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग किया।