विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस पर कार्यक्रम किया आयोजित…

रिपोर्टर :- कंचन यादव

रायपुर :- आज, 15 जून को हेल्प एज इंडिया ने रायपुर में विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया। इस महत्वपूर्ण दिन पर, डॉ. हीना चावड़ा (प्रोफेसर, एनआईटी रायपुर) ने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर चर्चा की, जबकि अजय देशमुख (निदेशक, कल्याणी पुनर्वास और अनुसंधान केंद्र, दुर्ग) ने वरिष्ठ नागरिकों के बच्चों के माध्यम से नशे के दुर्व्यवहार पर ध्यान केंद्रित किया।

इस अवसर पर, डॉ. आलोक चंद्रा अग्रवाल (डीन, एम्स रायपुर) ने एम्स रायपुर में उपलब्ध जेरियाट्रिक स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। डॉ. सी. पी. देवरस (छत्तीसगढ़ वरिष्ठ नागरिक परिसंघ के अध्यक्ष) ने वरिष्ठ नागरिकों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार पर चर्चा की, जबकि श्रीमती यमला साहू (AIISCON की उपाध्यक्ष) ने महिलाओं में होने वाले वृद्ध दुर्व्यवहार पर बात की।

हेल्प एज इंडिया ने एक राष्ट्रीय रिपोर्ट ‘एजिंग इन इंडिया’ प्रस्तुत की, जिसमें स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल की उपलब्धता, डिजिटल साक्षरता, और वरिष्ठ नागरिकों की जरूरतों को पूरा करने की क्षमता पर जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *