भारतीय जनता पार्टी पार्षद दल की आवश्यक बैठक, जनता के समस्याओं पर की गई चर्चा …

रिपोर्टर :- कंचन यादव

रायपुर :- भारतीय जनता पार्टी पार्षद दल की आवश्यक बैठक नगर निगम मुख्यालय में नेताप्रतिपक्ष मीनल चौबे के कक्ष में आयोजित की गई, जिसमें शहर की जनता से संबंधित समस्याओं पर गंभीर चर्चा की गई। लगातार भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों के द्वारा जल संकट की संभावना की ओर ध्यान आकर्षित करने के बावजूद भी महापौर जल संकट की समस्या से निपटने में पूरी तरह विफल रहे परिणाम स्वरूप शहर की जनता को आज पेयजल के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है।

अमृत मिशन योजना में जो काम करवाये गये वो पूरी तरीके से असफल रहा। करोड़ों रू खर्चे करने के बाद भी अगर किसी योजना का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन नही हुआ मतलब स्पष्ट है कि कार्य में व्यापक मात्रा में भ्रष्टाचार हुआ है और महापौर की चुप्पी उन्हें भी संदेह के घेरे में लाती है। भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने दो टुक कहा कि महापौर के द्वारा जल संकट को लेकर जो समीक्षा बैठक की गई थी और उसमें जो आश्वासन दिया गया था वह पूरी तरीके से झुठा साबित हुआ।

नगर निगम के अंतर्गत बनी हुई पानी टंकी से किस वार्ड में कितना पानी जाना है इसका सही आंकलन आज तक नगर निगम के अधिकारी नही कर पाये हैं ऐसे दोषी अधिकारियों पर उचित कार्यवाही की जानी चाहिए। जल भराव की समस्या से निपटने के लिए बारिश के पूर्व करोड़ो रू स्वीकृत किये जाते है ताकि वार्डो के नालों और बड़ी नालियों की सफाई समय पर हो जायें। बारिश में जल भराव की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम की क्या तैयारी है यह शहर की जनता जानना चाहती है।

ट्रेजर आईलैण्ड के विषय में पूर्व में लगभग 15 करोड़ का अधिभार 2.50 करोड़ रू कैसे हो गया और अभी तक इस विषय में कोई कार्यवाही क्यों नही की गई है ? महापौर सोये पड़े हैं। महापौर को उनकी कुंभकरणी नींद से जगाने के लिए भाजपा पार्षद दल मंगलवार को महापौर कक्ष के सामने नंगाडा बजाकर प्रर्दशन करेगा। बैठक में उपनेताप्रतिपक्ष मनोज वर्मा, पूर्व नेताप्रतिपक्ष सूर्यकांत राठौड़, प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे, जोन अध्यक्ष डाॅ.प्रमोद साहू आदि ने जनता की समस्याओं से निपटने के लिए गंभीर विचार विमर्श किये।

आज की बैठक में उपनेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा, पूर्व नेताप्रतिपक्ष सूर्यकांत राठौड़, प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे, डाॅ.प्रमोद साहू, सरिता वर्मा,दीपक जायसवाल,नारद कौशल, कामिनी देवांगन, रजयंत सिंह ध्रुव, सरिता आकाश दुबे, सुशीला धीवर, डाॅ.सीमा मुकेश कंदोई, विश्वदिनी पांडेय, कमलेश वर्मा, सावित्री जयमोहन साहू, टेसु नंदकिशोर साहू, गोपेश साहू, भोला साहू, तिलक पटेल, सुमन राम प्रजापति, रोहित साहू, रवि ध्रुव पार्षदगण उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *