रिपोर्टर :- कंचन यादव
रायपुर :- आज जोन क्र 2 अंतर्गत समस्त वार्डो के सफाई ठेकेदार व वार्ड सुपरवाइजरो की समीक्षा बैठक जोन अध्यक्ष बंटी होरा के द्वारा लिया गया जिसमे मुख्य रूप से निर्देश दिया गया कि बारिश के पूर्व मौसम को देखते हुए जोन 2 के सभी 7 वार्डो में नियमित रूप से कार्यरत सफाई कर्मचारियों की पूर्ण संख्या हो एवं बड़े नालो की JCB मशीन से सफाई और छोटे नालियों की साफ सफाई सुचारु रूप से जारी रहे ताकि बाढ़ आने की स्तिथि में जलभराव न हो.साथ ही यह भी कहा गया कि वे स्वयं सभी वार्डो का दौरा करेंगे, यदि दौरे के दौरान कर्मचारियों की अनुपस्थिति मिली तो उन पर कार्यवाही की जाएगी.
बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया भारत माता चौक में पाइप लाइन विस्तार के लिए प्रस्ताव पारित किया गया एवं मौदहापारा में सफाई के लिए मशीन नहीं होने के कारण मैन्युअल सफाई करने की निर्देश दिए तथा नालो के अंदर जो केबल है उन केबलो को हटाने के आदेश दिए ताकि कचरा नालो में जाम न हो पाये . बैठक में मुख्य रूप से जोन अध्यक्ष बंटी होरा जी, मुख्य अभियंता शेखर सिंह जी, ZHO रवि लवण्या जी एवं जोन के सभी ठेकेदार व सुपरवाइजर मौजूद थे.