रायपुर(Raipur)केन्द्र सरकार के आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय, छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, रायपुर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा निगम क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है. नगर निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के आदेशानुसार एवं अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत आज नगर निगम जोन नम्बर 7 द्वारा महोबा बाजार शासकीय शाला में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विद्यार्थियों के मध्य स्वच्छता पर आधारित चित्रकला स्पर्धा रखी गयी.
केनवास पर सुन्दर चित्र उकेरकर विद्यार्थियों ने स्वच्छता को लेकर जन -जन को सकारात्मक सन्देश स्कूल के शिक्षक – शिक्षिकाओं सहित जोन 7 जोन कमिश्नर श्रीमती प्रीति सिंह, कार्यपालन अभियंता सुशील मोडेस्टस, सहायक अभियंता गोविन्द साहेब बंजारे, जोन स्वास्थ्य अधिकारी आत्मानंद साहू की उपस्थिति में दिए.
वहीं जोन 9 के क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वच्छता पर आधारित रंगोली एवं चित्रकला स्पर्धा विद्यार्थियों के मध्य स्वच्छता जागरूकता को लेकर रखी गयी, जिसमें उत्साहपूर्वक भाग लेकर स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वच्छता के सुन्दर सकारात्मक सन्देश रंगोली बनाकर और केनवास पर सुन्दर चित्र उकेरकर शिक्षक – शिक्षिकाओं सहित नगर निगम के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि हेमंत पटेल, जोन 9 जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय, कार्यपालन अभियंता के. के. शर्मा, पद्माकर श्रीवास, जोन स्वास्थ्य अधिकारी अदिव्य हजारी, स्वच्छता निरीक्षक भोला तिवारी की उपस्थिति में दिए.
वार्ड पार्षद प्रतिनिधि एवं जोन 9 जोन कमिश्नर ने विद्यार्थी बच्चों की प्रतिभा को सराहा एवं उन्हें नगर निगम जोन 9 की ओर से प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कृत किया. विद्यार्थियों एवं शिक्षक – शिक्षिकाओं सहित वार्ड पार्षद प्रतिनिधि हेमंत पटेल, जोन 9 जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय एवं जोन 9 अधिकारियों ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सामूहिक स्वच्छता शपथ मोवा स्कूल में ली.
नगर निगम जोन क्रमांक 5 के क्षेत्र में भक्त माता कर्मा वार्ड नम्बर 67 के अंतर्गत भाठागांव बीएसयूपी कॉलोनी परिसर में वार्ड पार्षद उत्तम साहू ने जोन 5 जोन कमिश्नर विमल शर्मा, कार्यपालन अभियंता लाल महेंद्र प्रताप सिंह, जोन स्वास्थ्य अधिकारी संदीप वर्मा और बीएसयूपी कॉलोनी के रहवासियों के साथ मिलकर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत पीपल, आम, नीम, बेल आदि प्रजातियों के 70 पौधे उनकी सुरक्षा एवं देखभाल अपनी संतान की भांति करने का समाज हित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से सामूहिक संकल्प लेकर रोपित करते हुए बीएसयूपी आवासीय कॉलोनी को हरा- भरा बनाया.