रिपोर्टर :- कंचन यादव
रायपुर :- छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘हण्डा’ के निर्माता मोहित साहू ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म के माध्यम से लोगों को यह संदेश देना चाहा है कि लालच करना बुरी बात है और सबको बराबर हक होना चाहिए। इस फिल्म में वे बचपन की कहानियाँ स्क्रीन पर दिखाएंगे। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज से पहले ही धमाल मचा रहा है, जिसने गाने के ट्रेलर ने बनाया रिकॉर्ड।
‘हण्डा’ में निर्देशन और लेखन अमलेश नागेश ने किया है, और इसमें अमृता कुशवाहा, अनिल सिन्हा, नीरज उईके, विनायक अग्रवाल, जीतू दुलरवा, धर्मेन्द्र साहू और अन्य कलाकार नजर आएंगे। फिल्म के डीओपी रजत सिंह राजपूत और एडिटर गौरांग त्रिवेदी ने काम किया है।