रिपोर्टर :- कंचन यादव
रायपुर :- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का जनदर्शन आज से आरंभ हुआ। जनदर्शन में जुटे नागरीकगणों का स्वागत अतिथि देवो भव की परंपरा के अनुकूल पुष्पमाला से स्वागत किया ।जनदर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग मुख्यमंत्री आवास में जुटे रहे । मुख्यमंत्री के जनदर्शन के प्रति लोगों में काफी उत्सुकता और उत्साह दिखा। जनदर्शन में प्रदेश के कोने-कोने से नागरिक शामिल हुए ।
जनदर्शन के माध्यम से मुख्यमंत्री, प्रदेश भर से जुटे नागरिकों से संवाद किए, उनकी समस्याएं सुनी एवं इनके त्वरित निराकरण के निर्देश अधिकारियों को देने के साथ ही वे योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन की जानकारी भी लिए।आम जनता की सुविधा को देखते हुए मुख्यमंत्री निवास में पर्याप्त इंतजाम किए गए गए। मुख्यमंत्री साय की मंशा अनुरूप सुशासन और पारदर्शिता के माध्यम से जनकल्याण को बढ़ावा देने के लक्ष्य को लेकर जनदर्शन हर सप्ताह गुरुवार को किया जाएगा।