मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एफम तड़का में “Love Behind the Radio 2” पुस्तक का किया विमोचन …

रिपोर्टर :- कंचन यादव

रायपुर :- छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णुदेव साय जी ने एफम तड़का के आरजे नरेंद्र की “Love Behind the Radio 2” पुस्तक का विमोचन किया और बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।इससे पहले “Love Behind the Radio” को भी जानता ने बहुत प्रेम दिया था. मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह पुस्तक भी आप सभी को बेहद पसंद आएगी और जो प्यार “Love Behind the Radio” को मिला था वही प्यार “Love Behind the Radio 2” भी मिलने वाला है।

इसके साथ ही आरजे नरेंद्र, जल्दी ही एक और छत्तीसगढ़ी गीत में , नज़र आने वाले है , ये गीत भी आरजे नरेंद्र ने ही लिखा है। “Love Behind the Radio 2” ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्मस पर धूम मचा रही है। माननीय मुख्यमंत्री जी ने भी इस कहानी को सरहाया जो रायपुर से आपको प्यार करना सीखा देगी ।नरेन्द्र का कहना है कि ये हमारी तिसरी पीढ़ी लिख रही , इससे पहले इनके पिता श्री विनय सिंह भी लेखन में सक्रिय रहे है।इनको इनकी बड़ी बहन जो अब दुनिया मे नहीं है उन्होंने भी लिख़ने के लिए प्रेरित किया है। मैं भगवान और अपने माता पिता, गुरू को भी धन्यवाद देता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *