रिपोर्टर :- कंचन यादव
रायपुर : विगत 5 दिन पहले शहीद पंकज विक्रम वार्ड 58 पार्षद प्रतिनिधि एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव देवेंद्र यादव ने वार्ड वासियों के साथ भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण कार्यालय परियोजना निर्देशक शंकर नगर में ज्ञापन सौंप कर माँग किया था कि एक हफ्ते के अंदर सफ़ाई कार्य नही होने से परियोजना निर्देशक के ऑफिस में धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी थी।जिस पर सज्ञान लेते हुए परियोजना निर्देशक राष्ट्रीय राजमार्ग कार्यालय द्वारा अब नालों की साफ सफाई का कार्य प्रारंभ किया गया है।
जिस पर पार्षद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव एवं वार्ड के नागरिकों ने परियोजना कार्यलय का आभार जताया है। पहले सफ़ाई नही होने से रिंग रोड नंबर 1 राजेंद्र नगर, प्रियदर्शनी नगर, शैलेंद्र नगर,टैगोर नगर, पचपेड़ी नाका, लक्ष्मी नगर, धरम नगर, छत्तीसगढ़ नगर, संजय नगर,भाठागाँव चौक तक दोनों तरफ़ बना नाला जो फ़्लाई वोहर बनने के बाद सन् 2011-12 में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (N H A I ) द्वारा रिंग रोड का पानी बारिश के दिनों में निकासी हेतु निर्माण किया गया था ।
ताकि रोड का पानी इन बस्तियों में जाने से रुक जाये लेकिन जब से इस नाला का निर्माण किया गया है उसके बाद से इस विभाग द्वारा इस नाला को सफ़ाई करने का सुध नहीं लिया गया। जिसके कारण सफ़ाई के अभाव में उस नाला में कचरा अब ऊपर आने लगा था ।इस विभाग द्वारा नाला के ऊपर सीमेंट से निर्मित कवर्ड पाटा भी टूट कर गिर रहा है। जिसके कारण बहुत से जगह दुर्घटना की स्थिति भी निर्मित हो रही थीं ।जिसमे आये दिन गाड़ी चालक या आवारा पशु भी गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे थे !
थोड़े से ही बारिश में कई क्षेत्रों में बारिश का पानी रोड में जलमग्न हो जाता है और बारिश तेज होने के बाद रोड का पानी बस्तियों में वापस घुस जाता है. अब बरसात पूर्व नालों की साफ सफाई से लोगों को राहत मिलेगा और कई बस्तियों में बारिश का पानी जाने से बच जाएगा!!