रायपुर@ इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय विशेष शिविर समीपस्थ ग्राम खजरी में लगाया जाएगा। यह शिविर ‘नशामुक्त समाज के लिए युवा’ विषय पर केंद्रित होगा।विश्वविद्यालय के एनएसएस प्रभारी डाॅ. दिवाकर कश्यप ने बताया कि कुलपति पद्मश्री डाॅ. ममता (मोक्षदा) चन्द्राकर के संरक्षण तथा मार्गदर्शन में आयोजित होने जा रहे ।
इस शिविर का उद्घाटन कुलसचिव प्रो. डॉ. नीता गहरवार के मुख्य आतिथ्य में 8 फरवरी की शाम 5 बजे किया जाएगा। ग्राम पंचायत खजरी के सरपंच जेठू मारकंडे उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। प्राथमिक शाला खजरी के प्रधानाचार्य ज्ञानेश्वर यादव विशिष्ट अतिथि होंगे। इस 7 दिवसीय आयोजन में विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठाता, प्राध्यापक, सहा. प्राध्यापक, शिक्षक विशेषज्ञ वक्ता के रूप में शामिल होंगे, वहीं प्रतिदिन शाम 6 से 8 बजे एनएसएस कैडेट्स के द्वारा जन जागरूकता संबंधी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।
इसके अतिरिक्त 12 फरवरी की रात्रि 8 बजे इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के नाट्यविभाग द्वारा उषा प्रियम्वदा की ‘वापसी’ कहानी पर आधरित नाट्य प्रस्तुति दी जाएगी, वहीं 13 फरवरी की शाम 5 बजे लोकसंगीत विभाग द्वारा विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी। विशेषज्ञ वक्ता के रूप में प्रो. डॉ. नमन दत्त (अधिष्ठाता, संगीत संकाय), डॉ. खुशबू बिसेन (चिकिसक), डॉ. हरि ॐ हरि (सहायक प्राध्यापक), डॉ. प्रो. राजन यादव (अधिष्ठाता, दृश्य-कला संकाय), डॉ. रबि नारायण गुप्ता (सहायक प्राध्यापक), डॉ. अजय पांडेय (योग प्रशिक्षक), डॉ. योगेंद्र चौबे (विभागाध्यक्ष, नाट्य एवं लोकसंगीत विभाग), डॉ. मानस साहू (सह-प्राध्यापक), डॉ. जगदेव नेताम (सहायक प्राध्यापक), डॉ. लिकेश्वर वर्मा (सहायक प्राध्यापक), विवेक नवरे (सहायक प्राध्यापक), डॉ. देवमाईत मिंज (सह-प्राध्यापक), डॉ. छगेंद्र उसेंडी (सहायक प्राध्यापक) और विनोद डोंगरे (जन संपर्क अधिकारी) विशेषज्ञ वक्ता के रूप में शामिल होंगे। शिविर का समापन 14 फरवरी की सुबह 10 बजे राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डॉ. सुरेश पटेल के मुख्य आतिथ्य में होगा।