रिपोर्टर :- कंचन यादव
रायपुर :- जूनियर गर्ल्स में आत्मविश्वास जगाकर उनका हौसला बढ़ाने वाला बहुप्रतीक्षित फैशन इवेंट “जूनियर मिस इंडिया 2025” सीजन 3 जल्द आयोजित किया जाने वाला है। 5 से 16 वर्ष तक की बेटियों के लिए होने वाले इस भव्य फैशन इवेंट के लिए ऑडिशन शुरू किए जा चुके हैं। रायपुर में 23 जून, रविवार को रायपुर सिटी सेंट्रल मॉल में 11 बजे से 4 बजे तक ऑडिशन होंगे। इनमें शामिल होने के लिए www.juniormissindia.com पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के अलावा ऑनस्पॉट ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी दी गई है।
जूनियर मिस इंडिया 2025” सीजन 3 का आयोजन माय सिटी इवेंट्स इंडिया कॉर्पोरेशन द्वारा किया जा रहा है। इसकी सीईओ मृदुला सोनी ने बताया कि देश भर के लगभग सभी राज्यों की बेटियों को फैशन, एक्टिंग और मॉडलिंग में करियर बनाने का अवसर देने के लिए 25 शहरों में सीजन 3 के ऑडिशन किए जा रहे हैं। भुवनेश्वर और लखनऊ में ऑडिशन हो चुके हैं जबकि 23 जून 2024 को कोलकाता और रायपुर में होंगे। हर वर्ष इस फैशन इवेंट के लिए हजारों रजिस्ट्रेशन होते हैं। कड़ी स्पर्धा के बाद ग्रैंड फिनाले के लिए 120 फाइनलिस्ट का चयन किया जाता है और फिर चार कैटेगरी में 12 विनर्स को चुना जाता है। डाईटिशियन एंड वेलनेस एक्सपर्ट शिल्पी गोयल, पेरेंटिंग कोच एंड फैशन डिज़ाइनर मनीषा अग्रवाल, कविता राठी और आकृति अग्रवाल बच्चों की परफॉरमेंस को जज करने के लिए एवं उनका उत्साहवर्धन करने के लिए ज्यूरी में शामिल होंगी।
जिंदगी भर का हौसला देने वाली ट्रेनिंग, 100 से ज्यादा पार्टिसिपेंट्स फिल्म और सीरियल्स में* माय सिटी इवेंट्स इंडिया कॉर्पोरेशन की सीईओ मृदुला सोनी ने कहा कि यह इवेंट सिर्फ एक कॉम्पिटिशन नहीं है, बल्कि एक ऐसा ट्रेनिंग सेशन होता है जो गर्ल्स चाइल्ड को जिंदगी भर का हौसला देता है। “जूनियर मिस इंडिया 2025” प्रोत्साहन देने वाला एक बड़ा मंच है क्योंकि इसकी तैयारी के दौरान उन्हें मॉडलिंग, रैंप वॉक, कम्युनिकेशन स्किल्स, डांसिंग, एक्टिंग, लैंग्वेज कमांड, बिहेवियर कंट्रोल, पर्सनल ग्रूमिंग और पर्सनालिटी डेवलपमेंट के साथ कई तरह की ट्रेनिंग दी जाती है। पार्टिसिपेंट्स को फिल्म एक्टर्स, मॉडल्स और फैशन इंडस्ट्री की हस्तियों द्वारा प्रशिक्षित किया जाता है। यही कारण है कि इसमें शामिल होने वाले 100 से ज्यादा पार्टिसिपेंट्स आज विभिन्ना प्रोडक्शन हाउस, फिल्मों और सीरियल्स में काम कर अपना और परिवार का नाम रोशन कर रहे हैं। यह इवेंट मॉडलिंग और एक्टिंग में करियर बनाने की चाह रखने वाले पार्टिसिपेंट्स के लिए यह अनूठा मौका होता है।
नए आर्टिस्ट को हर वर्ष अवार्ड भी*गौरतलब है कि माय सिटी इवेंट्स इंडिया कॉर्पोरेशन द्वारा उपलब्ध करवाए जा रहे विभिन्न प्लेटफॉर्म के माध्यम से अब तक सैकड़ों पार्टिसिपेंट्स को फैशन और मॉडलिंग के क्षेत्र में जगह मिली है। इंडस्ट्री में काम करने वाले यंगस्टर्स को सम्मानित करने के लिए “इंडियन यंग सेलिब्रिटीज इंफ्लूएंसर अवार्ड्स” भी हर साल दिए जाते हैं। पिछले वर्ष करीब 30 आर्टिस्ट्स को ये अवार्ड दिए गए थे। इस वर्ष सीजन 3 में भी कई आर्टिस्ट्स को ये अवार्ड प्रदान किए जाएंगे।