रिपोर्टर :- कंचन यादव
रायपुर :- पीएम मोदी ने ट्वीट कर के मन की बात कार्यक्रम के नए एपिसोड की जानकारी दी है। उन्होंने कहा- यह बताते हुए खुशी हो रही है कि चुनावों के कारण कुछ महीनों के अंतराल के बाद, मन की बात वापस आ गया है। इस माह का कार्यक्रम रविवार 30 जून को होगा।
मैं आप सभी से इसके लिए अपने विचार और इनपुट साझा करने का आह्वान करता हूं। MyGov ओपन फोरम, NaMo ऐप पर लिखें या 1800117800 पर अपना संदेश रिकॉर्ड करें।”