रिपोर्टर :- कंचन यादव
रायपुर :- नीट परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर छात्र संगठन एनएसयूआई ने मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा के नेतृत्व में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला दहन घड़ी चौक में किया गया। अमित शर्मा ने कहा कि मंत्री जिनकी जिम्मेदारी है कि वो छात्रों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को रोके वो कह रहे हैं कि नीट परीक्षा में पेपर लीक का कोई सबूत नहीं मिला है? अगर घोटाला नहीं हुआ तो गिरफ्तारियां गुजरात और बिहार में किसकी और क्यों हो रही है ये भी बताएं?
जल्द ही इस पर सरकार की ओर से कोई निर्णय नहीं हुआ तो हम अभ्यर्थियों के साथ राजभवन तक पैदल मार्च करेंगे। अमित शर्मा ने कहा कि नीट परीक्षा में 67 स्टूडेंट्स को 720 में से 720 अंक दिए गए। यह अविश्वसनीय घटना है। बड़ी बात ये है कि एक ही परीक्षा केंद्र से कई बच्चों को 720 में से 720 अंक मिले हैं। कई छात्रों को सि मिली ओएमआर शीट के अनुसार उन्हें जितने अंक मिलने चाहिए, उससे काफी कम या काफी ज्यादा अंक दे दिए गए हैं अगर सरकार सही है तो सीबीआई जांच में इतना घबरा क्यों रहे हैं।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री हेमंत पाल, निखिल वंजारी, प्रदेश सचिव मेहताब हुसैन, विशाल कुकरेजा, कुणाल दुबे, विश्वविद्यालय अध्य्क्ष हरिमोम तिवारी, जिला उपाध्यक्ष वैभव मुजेवार, आलोक सिंह, शिवांक, तारिक अनवर, महासचिव केतन वर्मा, सेवा साहू, राहुल गुप्ता, रजत ठाकुर, प्रियांशु सिंह, दिव्यांश, शुभांशु, विनायक तिवारी, विधानसभा अध्यक्ष अनुज शुक्ला, शेख इमरान आदि उपस्थित थे।