रिपोर्टर :- कंचन यादव
रायपुर:- कुछ दिन पहले खारुन नदी में मृत विधाता यादव ऑटो चालक के रूप में पाई गई है और पुलिस विवेचना के बाद यह बात सामने आई है कि उसकी हत्या की गई थी नगर पुलिस अधीक्षक देवांगन ने कहा कि यह पूरा मामला प्रेम संबंध और साजिश का है।
जिसकी मास्टरमाइंड मृतक की पत्नी खुद है जिसने अपने प्रेमी और उसके साथी के द्वारा अपने पति की हत्या करवाई पुलिस को यह सफलता कॉल डिटेल के आधार पर मिली है क्योंकि मृतक की पत्नी और उसका प्रेमी हत्या के वारदात के समय लगातार संपर्क में थे और एक दूसरे के निर्देशों का पालन कर रहे थे पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और विवेचना जारी है।