रिपोर्टर :- कंचन यादव
रायपुर :- कल शाम मैंने छत्तीसगढ़ सरकार के आला नेताओं और उच्चाधिकारियों से बात कर @BalodaBazarDist की घटना को समय रहते रोकने में नाकाम रहे तत्कालीन कलेक्टर और एसपी को निलंबित करने और पूरी घटना की उच्च न्यायालय के जज से जाँच कराने की मांग की थी।
कल देर रात राज्य सरकार ने उक्त दोनों अधिकारियों का निलंबन आदेश जारी कर दिया है। सतनामी समाज के लोगों को न्याय दिलाने में हमारा यह पहला कदम है।सतनाम समाज के लोगों के हितों की रक्षा की यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक निर्दोष लोगों की जेल से रिहाई नहीं होती। न्यायिक जांच की रिपोर्ट आने तक पुलिस द्वारा किसी भी व्यक्ति पर कोई प्रतिकूल कार्यवाही नहीं होनी चाहिए।हम चाहते हैं कि अमर गुफा के असली आरोपियों पर कठोर कार्यवाही हो और सभी निर्दोषों को छोड़ा जाए।
#जय_सतनाम !