ग्राम पोटाली के पूर्व जनपद सदस्य जोगाराम पोड़ियाम की हत्या के 3 आरोपी गिरफ्तार …

रिपोर्टर :- कंचन यादव

रायपुर :- 26 अप्रैल को रात के लगभग 11 बजे ग्राम पोटाली पूर्व जनपद सदस्य जोगाराम पोड़ियाम पिता सुकड़ा उम्र 44 वर्ष अपने घर में खाना खा रहा था तभी प्रतिबंधित माओवादी संगठन के 10-15 सशस्त्र माओवादियों ने चाकू, बण्डा, टंगिया से तावड़ तोड़ सांघातिक हमला कर हत्या कर दिये और रात के अंधेरे की आड़ में भाग निकले। मामले में थाना अरनपुर में अपराध क्रमांक 08/2024 धारा 147,148,149,449,302 IPC, 25,27 आर्म्स एक्ट, 8(1)(3)(5) छ ग विशेष जनसुरक्षा अधिनियम,13(1)38(2)39(2) यूएपीए के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।

मामले के आरोपियों के पता तलाश पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राज नाला एवं अति. पुलिस अधीक्षक राम कुमार बर्मन (रायपुर) के मार्गदर्शन में किया जा रहा था। विवेचना के बिंदुओं पर प्राप्त जानकारी अनुसार दिनॉक 12 जून को मामले में एक आरोपी की गिरफ़्तारी की गई है जिससे पूछताछ में हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों का भी नाम का ख़ुलासा किया जिसके आधार पर ग्राम पोटाली में दबिश देकर दिनॉक 13 जून को पूर्व जनपद सदस्य जोगाराम पोड़ियाम की हत्या के 3 आरोपी गिरफ्तार किए गए.

1. बंडी माड़वी पिता स्व जोगा माड़वी उम्र 23 वर्ष निवासी पोटाली कुरसालपारा थाना अरनपुर

2.हूँगाराम मरकाम उर्फ़ हूँगा कलमू* पिता जोगा मरकाम उम्र 31 वर्ष निवासी पोटाली पटेलपारा थाना अरनपुर और

3.सुक्का राम सोड़ी पिता जोगा सोड़ी उम्र 26 वर्ष निवासी पोटाली पटेलपारा थाना अरनपुर को गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपीयों से पूछताछ पर बताया कि पूर्व जनपद सदस्य जोगाराम पोड़ियाम की हत्या के पूर्व उसे नक्सली लीडर द्वारा पैसे की मांग करने व नहीं देने पर हत्या करने की धमकी भरा पर्चा कालू उर्फ़ सोमाराम मंडावी द्वारा मृतक के घर पर पहुँचाया गया था। जोगाराम पोड़ियाम द्वारा नक्सली संगठन के लिए पैसा नहीं देने से संगठन द्वारा इसकी हत्या करने का फरमान जारी होने पर चाकू, बण्डा, टंगिया से हमला कर हत्या करने में शामिल रहना बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *