रायपुर :- गौरव राय (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राज नाला(भापुसे) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा में सुरक्षा संबंधित आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने लिए मॉकड्रिल किया गया !
जिसमें डीआरजी, सीएएफ एवं थानों के बलों को कार्यवाही हेतु आवश्यक ब्रीफींंग एवं निर्देश दिया गया! सरहदी थानों द्वारा एमसीपी की कार्यवाही कर सघन चेकिंग किया गया! कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक नसर सिद्दकी, उन्नति ठाकुर,कमलजीत पाटले, अंजू कुमारी, राहुल उयके, गोविन्द सिंह दीवान एवं थाना प्रभारी दंतेवाड़ा, गीदम, फरस पाल, कटे कल्याण, बारसूर,कु आंकोंडा शामिल हुए।