रिपोर्टर :- कंचन यादव
रायपुर :- बलौदा बाजार की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मै लोगो से शांति बनाये रखने का आग्रह करता हूं।सरकार की लापरवाही से यह अप्रिय स्थित निर्मित हुई है, पंद्रह दिनों पहले असामाजिक तत्वों द्वारा पवित्र जैत खम्भ को नुकसान पहुंचाने के मामले मे त्वरित कठोर कार्यवाही की गयी होती तो शायद यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना नहीं होती. मै लोगो से अपील करता हूं संयम और शांति बनाये रखे क़ानून को हाथ मे न ले। सभ्य समाज मे हिंसा कदापि भी बर्दास्त नहीं। बाबा साहब के बनाये क़ानून पर भरोसा रखे.