रिपोर्टर :- कंचन यादव
रायपुर :- प्रदेश भर के सतनामी समाज आज आकृषित होकर बलौदा बाजार कलेक्ट्रेट का घेराव किया,बलौदा बाजार के दशहरा मैदान में विरोध प्रदर्शन किया गया।जानकारी मुताबिक गिरोधपुरी के महाकौनी गांव में संत अमर दास की तपोभूमि के जैतखाम को काटे जाने की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सप्तमी समाज ने आज विरोध प्रदर्शन किया, पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए कलेक्टर परिसर के चारों तरफ बैरिकेट्स लगाए थे।
भारी संख्या में सतनामी समाज विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट का घेराव करने आगे बढ़े, पुलिस प्रशासन की सुरक्षा को तोड़कर सतनामी समाज ने कलेक्ट्रेट में तोड़फोड़ की, गुट गुट में समाज के लोग आगे बढ़ा और कई गाड़ियों को आग लगा दी, जानकारी के मुताबिक सतनामी समाज की मांग है कि सतनाम समाज के प्रवर्तक बाबा गुरु घासीदास की तपोभूमि गिरोधपुरी में है ,जहां सामाजिक तत्वों ने सतनाम समाज के आस्था के केंद्र अमर गुफा में स्थित गांव मनकोनी मंदिर परिसर में 15 – 16 मई की रात को जमकर तांडव किया था और इसके बाद पुलिस ने सामाजिक तत्वों के खिलाफ FIR दर्ज कर दिया था।
तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया था। हालांकि सतनाम समाज के लोगों में गुस्सा कम नहीं हुआ और समाज ने इस मामले में प्रदेश स्तर पर बलौदा बाजार में विरोध प्रदर्शन कर कलेक्टर का घेराव किया तथा CBI जांच की मांग कर रहा है।
बता दें कि पुलिस प्रशासन सुरक्षाकी की दृष्टि में पुख्ता इंतजाम करने में पीछे रही, जांच क्या सभी की की गई थी,सवाल उठ रहा है प्रशासन पर। जहां 4 से 5 हजार लोग सतनामी समाज प्रर्दशन किया वहां ज्यादा फोर्स तैनात किया चाहिए था,मामला गंभीर था कि प्रदेश स्तर में प्रदर्शन चल रही थी और सतनामी समाज का प्रदर्शन में युवा वर्ग ज्यादा शामिल थे।