रिपोर्टर :- कंचन यादव
रायपुर :- छत्तीसगढ़ में लगातार हाथियों का आतंक जारी है। वही हाथियों के हमले से अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले दंतैल हाथी ने एक महिला को मौत के घाट उतार दिया।
जानकारी के मुताबिक़ यह पूरा मामला कोरबा वनमंडल के श्याँग क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि बासीन की निवासी मृतिका यादो बाई कंवर उम्र (50 वर्ष) अपने पति वृक्ष राम कंवर के साथ आज सोमवार की सुबह बासिन से धान बीज लेने गिरारी जा रहे थे। इसी दौरान उनका दंतैल हाथी से सामना हो गया। वे कुछ समझ पाते इसेसे पहले ही हाथी ने उन पर हमला कर दिया, इस हमले में गंभीर रूप से घायल महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वही पति ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई है।
घटना के बाद उसने ग्रामीण व वन विभाग को इसकी सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि दंतैल हाथी देर रात ऐलोंग से कलमी टिकरा आ धमका है, जिसकी जानकारी वन विभाग को नहीं थी।