रिपोर्ट :- कंचन यादव
रायपुर :- आज देर रात लगभग 1 बजे स्वास्तिक पार्क एवेन्यू भुरकोनी, थाना विधान सभा, रायपुर में बड़े स्तर पर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया, जिसमें दो सूने मकानों में क्रमश: प्रशांत सिंह एवं कृष्ण चन्द्र त्रिवेदी के यहाँ गेट एवं दरवाजे के लाक को तोडकर लगभग 7 से 8 लाख का गहना और नगदी चोरी की गई है, जिसकी रिपोर्ट विधानसभा थाने में पीड़ितों द्वारा दर्ज कराई गई है, उक्त घटना के कारण कालोनी वासियों में अत्यधिक आक्रोश है.
कालोनी के निवासी नीरज प्रताप सिंह, प्रशांत सिंह, धर्मेंद्र भट्ट, राज सिंह, गौरव आदि ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, कालोनी अभी स्वास्तिक ग्रूप के मालिक सुनील साहू के अधीन है यहाँ लगभग 50 से 60 परिवार रहते हैं लेकिन कालोनी में ना ही बिजली की समुचित व्यवस्था है, ना ही सुरक्षा गार्ड ही पर्याप्त रखे गये हैं.
अंधेरे के कारण सी सी टी वी में भी चोरों का चेहरा साफ नहीं दिख रहा है, बहुत दिनों से कालोनी वाले स्वास्तिक ग्रूप के मालिक सुनील साहू से निवेदन कर रहे हैं कि लाइट की व्यवस्था सही करवाइए परन्तु ध्यान नही दिया गया, जिससे इतनी बड़ी दुर्घटना घटित हुई है, जिस कारण कालोनी में भय व्याप्त है, घटना की रिपोर्ट थाना विधानसभा में दर्ज करा दी गई है सीएसपी विधानसभा द्वारा मौके का मुआयना किया गया है एवं जल्द ही चोरों का पता लगाने का आश्वासन दिया गया