रायपुर(Raipur) शहर में रायपुर दक्षिण उप-चुनाव के मद्देनजर मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने विशेष डिस्काउंट ऑफर की पहल की है। मतदान करने वाले मतदाताओं को शहर के प्रमुख होटलों और रेस्टॉरेंट में खाने-पीने और रूम बुकिंग पर विशेष छूट मिलेगी।
इस अभियान में शामिल सुखसागर रेस्टॉरेंट, मंजू-ममता रेस्टॉरेंट, बेबीलॉन होटल, मेय-फेयर होटल और फेयर-वे होटल ने अपने-अपने स्तर पर मतदाताओं के लिए आकर्षक ऑफर तैयार किए हैं। इन छूटों का लाभ उठाने के लिए मतदाताओं को अपनी उंगली पर लगी स्याही दिखानी होगी।
एमजी रोड स्थित सुखसागर और मंजू-ममता रेस्टॉरेंट में 13 से 15 नवंबर के बीच मतदाताओं को बिल पर 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी। वहीं, नवा रायपुर स्थित मेय-फेयर होटल में 13 से 19 नवंबर तक मेन्यू पर 30 प्रतिशत की छूट और तीन बुफे लेने पर एक बुफे फ्री दिया जाएगा।
फेयर-वे होटल में भी 13 से 19 नवंबर तक मेन्यू पर 30 प्रतिशत और रूम बुकिंग में 25 प्रतिशत की विशेष छूट दी जाएगी। इसके साथ ही वीआईपी रोड स्थित बेबीलॉन होटल ने रूम बुकिंग पर 30 प्रतिशत, मॉकटेल पर 25 प्रतिशत, मेन्यू पर 20 प्रतिशत और बुफे पर 15 प्रतिशत की छूट देने का ऐलान किया है, साथ ही तीन बुफे लेने पर एक बुफे फ्री दिया जाएगा।
इस पहल का उद्देश्य मतदाताओं को चुनाव में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है, ताकि अधिक से अधिक लोग अपने मतदान का अधिकार प्रयोग करें।
संवाददाता – बीना बाघ