रायपुर(Raipur) रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी से सुनील सोनी को एक अनुभवी और मजबूत उम्मीदवार के रूप में पेश किया गया है। उन्होंने पार्षद, महापौर, सांसद और रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है, और शहर में अनेक विकास कार्यों में योगदान दिया है। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने छत्तीसगढ़ नगर के झंडा चौक में साहू समाज के दीपावली मिलन समारोह के दौरान यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि सुनील सोनी रायपुर दक्षिण में भी विकास की गति को बढ़ाएंगे।
इसके अलावा, साव ने कहा कि इस बार आप दो विधायक चुनकर क्षेत्र में “डबल विकास” ला सकते हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव ने प्रधानमंत्री मोदी की अधिकतर गारंटियों को पूरा किया है, जैसे कि महिलाओं को महतारी वंदन योजना के अंतर्गत 9 किस्तों का भुगतान, लाखों पीएम आवासों की स्वीकृति, धान की 3100 रुपए में खरीदी, और दो साल का लंबित बोनस। इसके विपरीत, कांग्रेस ने अपने किए वादों को पूरा नहीं किया है।
साव ने न्यू चंगोराभाठा में जनता से अपील की कि वे 13 नवंबर को भाजपा का समर्थन करें और 2 नंबर पर भाजपा का बटन दबाएं। उन्होंने भरोसा जताया कि रायपुर दक्षिण की जनता भाजपा को 9वीं बार जीत दिलाकर इतिहास रचेगी। साजा विधायक ईश्वर साहू ने भी समारोह को संबोधित करते हुए सुनील सोनी को जिताकर क्षेत्र का विकास करने की अपील की।
संवाददाता – बीना बाघ