सर्व समाज को हसदेव बचाने की अपील -कामेश्वर साहू छत्तीसगढ़ीया10 मार्च 2024 दिन इतवार को हसदेव बचाने देशव्यापी मानव शृंखला का जनांदोलन किया जा रहा, जिसमे छत्तीसगढ़ के सर्व समाज को सादर अपील किया गया है,ओर हमारे राज्य के युवा साथी जरूर आये और अपनी भविष्य जरूर सुरक्षितः करे।कोई भी देश प्रदेश की ताक़त वहां की युवा शक्ति है लेकिन जब यही शक्ति अपनी जिम्मेदारी से मुंह छिपा ले तो हसदेव जैसे जंगल क्या पूरा राष्ट्र का पतन संभव है।आज छत्तीसगढ़ की जीवनदायिनी हसदेव की बलि चढ़ रही है कल किसी और की पारी होगी और हम आप यूं हाथ पर हाथ धरे तमाशबिन बने रहेंगे!रायपुर। राष्ट्रीय राजनीतिक दलों ने अपने लोगों को जो पट्टी पढ़ाई है वे उनका पालन कर रहे हैं, वाह… क्या जीहजूरी है इतिहास के बड़े बड़े जीहजूरों को मात कर दिया है आज के राजनैतिक चाटूकारों ने प्रदेश में सत्ता और विपक्ष का क्या काम है और वो कर क्या रही है सब को सब दिख रहा है… और जन का मन इसे याद रखेगा!जो पीढ़ी अपने माता पिता की बात नही मानती वो राष्ट्रीय राजनैतिक दलों की कैसी जीहजूरी करती है यही इस समय का सबसे बड़ा बदलाव है जो भयंकर खतरनाक साबित होने वाला है!हसदेव जंगल से लाखों पेड़ काटे जा चुके हैं, शायद अब प्रदेश के नक़्शे में पेड़ न दिखेंगे लेकिन हर छत्तीसगढ़िया के छाती में इसका दर्द जरूर नासूर बनकर आने वाले वक्त में इन अलोकतांत्रिक सरकारों का हिसाब करेगी