मै अजित दुबे नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष कहा आज की इस जीत को मेरे आपने समस्त प्रदेश के वन कर्मियों के नाम करता हु हमारे हर एक कर्मचारी भाई जो प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से उक्त निर्वाचन मे मेरा साथ दिया और मुझे कर्मचारी हित मे सेवा का अवसर प्रदान किया यह जीत कोने कोने आये कर्मचारी और और मुझ पर जो विश्वास जताया ये उन सब की जीत है जिंदाबाद तो आप सभी लोग मै एक संघ का सच्चा सिफाई की तरह कार्य करके दिखना चाहता हु
जिसमे आप सभी का लोगो का सहयोग प्रार्थिनीय हैगौर तलब है की छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष के कन्टेदार चुनाव में 4 प्रत्याशी खड़े हुऐ थे जिसमें अजित दुबे को कुल 110 मत में 55 वोट प्राप्त कर भारी मतों से विजय हुए पवन पिल्लै संतोष सामंत राय विनोद मिश्रा मनीष कुशवाहा सावन साहू मनमोहन बारले ने इनकी जीत पर प्रदेश के समस्त वन कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।