एयर शो में भीड़ से तबीयत बिगड़ी, तीन लोगों की मौत

भारतीय वायुसेना द्वारा आयोजित एयर शो देखने आए सैकड़ों लोगों की तबीयत बिगड़ गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। यह घटना मरीना बीच पर हुई, जहां एयर शो के दौरान एक व्यक्ति की मौत हीट स्ट्रोक के कारण हुई, जबकि अन्य दो की मृत्यु दम घुटने के कारण हुई।

अस्पतालों में करीब 200 लोगों को भर्ती कराया गया है, जो अत्यधिक गर्मी और भीड़ के कारण बीमार हुए। यह एयर शो भारतीय वायुसेना की 92वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था, जिसमें लाखों लोग सुबह 11 बजे से ही शामिल होने के लिए पहुंचने लगे थे।

कई दर्शक छाते लेकर धूप से बचने का प्रयास करते हुए नजर आए। अधिकारियों का कहना है कि भीड़ प्रबंधन के लिए उचित व्यवस्था नहीं की गई थी। मेट्रो स्टेशन और चेन्नई एमआरटीएस रेलवे स्टेशन पर भीड़ इतनी थी कि लोगों को प्लेटफॉर्म पर खड़े रहना मुश्किल हो गया। इस दौरान, कई लोगों ने अत्यधिक भीड़ के कारण अपने ट्रेन छोड दीं।

एयर शो स्थल के निकट अन्ना स्क्वायर पर बस स्टॉप पर भी भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस को तीन एंबुलेंस को ट्रैफिक जाम से निकालने के लिए कदम उठाने पड़े। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मरीना पर भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जिसके कारण लगभग 12 लोग बेहोश हो गए, जिन्हें सरकारी अस्पताल में उपचार प्रदान किया गया।

इस कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय वायुसेना के विशेष गरुड़ बल के कमांडो द्वारा किए गए साहसिक प्रदर्शन से हुई, जिसमें उन्होंने बंधक मुक्त कराने का एक मॉक ड्रिल किया। एयर शो में 72 विमानों ने भाग लिया, जिसमें सुपरसोनिक लड़ाकू विमान राफेल, डकोटा, तेजस, एसयू-30 और सुखोई जैसे विमानों शामिल थे। इस आयोजन में वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *