आज इंडोर स्टेडियम, रायपुर में आयोजित “मोर आवास – मोर अधिकार” कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के शामिल हुआ। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से आज प्रदेश के 5.11 लाख हितग्राहियों के खाते में पीएम आवास की पहली किश्त के रूप में कुल 2044 करोड़ रुपये जारी किये और 1,66,832 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया।
अब हर आवासहीनों के मकान का सपना पूरा होगा। इस योजना के क्रियान्वयन को लेकर हमारी सरकार पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है। प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं!
कार्यक्रम में माननीय मंत्रीगण, सांसद एवं विधायकगण और अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।