मॉस्को अंतराष्ट्रीय ट्रांसपोर्ट समिट से लौटे महापौर ऐजाज़ ढेबर ने भारत सरकार के सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से नागपुर ऑफिस में 1 सितंबर को मुलाकात कर रायपुर में हो रही भीषण ट्रैफिक समस्याओं से अवगत कराया। इस चर्चा के दौरान महापौर ऐजाज़ ढेबर ने एक पत्र के माध्यम से टाटीबंध से तेलीबांधा तक के फ्लाईओवर और कुछ चुनिंदा सडकों को गौरव पथ बनाने की मांग राखी।
भगत सिंह चौके से शंकर नगर मार्ग घड़ीचौक से रेलवे स्टेशन मार्ग कटोरातालाब से शैलेन्द्र नगर मार्ग लाखे नगर से बुढ़ेश्वर मंदिर मार्ग गडकरी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए एन एच ए आई को पत्र लिख उपयुर्क्त मांगो पर कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए और महपौर ऐजाज़ ढेबर को इस बात की सूचना अपनी ऑफिशियल ई मेल आईडी से भी दी। इस मांग को गडकरी द्वारा संज्ञान में लेने पर महापौर ने अपना आभार भी व्यक्त किया है।