खराब सड़क बन रहा जानलेवा हादसों का कारण

रिपोर्टर :- कंचन यादव

रायपुर :- बलौदा बाजार भाटापारा मुख्य मार्ग में खैरताल अमरईया के पास डस्ट से भरे हाइवा और टमाटर से लदे हुए ट्रक में जोरदार टक्कर हो गया। दोनों वाहनों की भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि हाईवा चालक व परिचालक घंटों गाड़ी में फंसे रहा।जिसे रवान, अर्जुनी व खैरताल के युवाओं ने सूझबूझ दिखाते हुए सकुशल बाहर निकाल कर अंबुजा सीमेंट के एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्घटना में हाईवा चालक व परिचालक को गंभीर छोटे आना बताया जा रहा है। वहीं ट्रक चालक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया है। दुर्घटना के बाद बलौदा बाजार भाटापारा मुख्य मार्ग में वाहनों की लंबी कतार लग गया था बताया जाता है कि भाटापारा के साइड से ट्रक क्रमक KA. 67. O240 टमाटर लेकर बलौदा बजार जा रहा था। हाईवा क्रमांक CG 04 MS 6680 डस्ट लेकर भाटापारा के तरफ जा रहा था।

ट्रक चालक लापरवाही पूर्वक रॉन्ग साइड में आकर हाईवा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना सुबह 6 से 6,30 बजे का बताया जा रहा है । हाईवा मां कर्मा ट्रांसपोर्ट नवागढ़ जिला बेमेतरा का है । हाइवा चालक का नाम गया राम 30 वर्ष बेमेतरा गनई व परिचालक अजित कुमार 22 वर्ष बेमेतरा गनई का रहने वाला है। दुर्घटना के बाद लोगों का मानवता को शर्मसार करने वाला वाक्या सामने आया एक ओर दुर्घटना में लोग गाड़ी में फंसे पीड़ित को बचाने में लगे हुए थे तो दूसरी ओर लोग भर भर कर टमाटर लेजाने में लगे हुए थे। दुर्घटना के बाद दुर्घटना स्थल पर टमाटर ले जाने वालों की हूजूम लग गया था। दुर्घटना स्थल में मेले जैसा माहौल हो गया था। लोग मदद करने के बजाय वीडियो बनाने व टमाटर ले जाने में लगे हुए थे ।

दुर्घटना के घंटे भर बाद शासन प्रशासन के लोग दुर्घटना स्थल में पहुंचे इसके बाद यातायात को व्यवस्थित किया गया। दुर्घटना के बाद ट्रक मालिक द्वारा मुख्य मार्ग में ही टमाटर की बिक्री किया गया फलस्वरूप टमाटर लेने वालों की मुख्य मार्ग में जमवाड़ा लगने लगा जिसके कारण इस मार्ग में चलने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।ज्ञात हो कि बिते 1 महीने में बलौदा बाजार भाटापारा के मुख्य मार्ग रवान , अर्जुनी के मध्य लगभग छोटे-बड़े दर्जनों हादसे हो चुके हैं। जिसके अंतर्गत रवान के दो नवयुवक व एक बुजुर्ग आदमी की जान चली गई थी।

हादसे का मुख्य वजह बलौदा बाजार भाटापारा मुख्यमार्ग में यातायात का काफी दबाव होना पाया गया है। इस मार्ग में जिले के प्रमुख सीमेंट संयंत्रो का ट्रैकों के माध्यम से कच्चे माल की आपूर्ति इसी मार्ग से की जाती है वही जिला पहुंच मुख्य मार्ग भी है जिसके कारण इस मार्ग में यातायात का काफी दबाव रहता है। इसके अलावा सड़क भारी मालवाहक वाहनों के आवागमन से दो से तीन इंच अपनी जगह से अंदर धस गया है जिसके कारण सड़क में बैलगाड़ी जैसे पहिए के निशान उभर आए हैं। तेजी से वाहनों के चलने से वाहन अनियंत्रित होकर आए दिन इस मार्ग में दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।

लगातार स्थानीय पत्रकारों के द्वारा सड़क की खस्ता हाल को देखते हुए लगातार प्रमुखता से समाचार भी प्रकाशित करने के बात भी शासन प्रशासन अपनी कुम्भकर्णी नींद से नही जग रहे है इतना है नही राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा भी इसी क्षेत्र के विधायक है और उनका कई बार इसी सड़क से दौरा होता रहा है हाल ही में अभी रविवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम में अर्जुनी में उनका आना हुआ था लेकिन नेता जी को इस सड़क की दुर्दशा का ख्याल तक नही आया । बता दें, भाटापारा से बलौदाबाजार मुख्य मार्ग की सड़क खराब है, जिसपर तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने से यह हादसा हुआ है. इससे पहले भी इस सड़क पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी है. इसके बाद भी ना तो सड़क की हालत में सुधार देखने को मिल रहा और ना ही रफ्तार में कमी आई. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *