रिपोर्टर :- कंचन यादव
रायपुर :- महिला बाल विकास विभाग की सचिव श्रीमती शम्मी आबिदी ने जगदलपुर कलेक्टोरेट के प्रेरणा सभाकक्ष में विभागीय गतिविधियों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन स्थिति की विस्तृत समीक्षा बैठक लिया। जिसमें उन्होंने बस्तर अंचल को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए मिशन मोड में कार्य करने का दिशा-निर्देश दिया है।
उन्होंने महिलाओं को शासन की योजनाओं से लाभान्वित कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, साथ ही बच्चों और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की देखभाल को बढ़ावा देने के लिए भी प्रोत्साहन दिया है। इसके अलावा, पोषण पुनर्वास केंद्रों में कुपोषित बच्चों के उपचार के लिए निर्देश भी दिए गए हैं।