रिपोर्टर :- कंचन यादव
रायपुर :- रायपुर पुलिस ने दिनांक 27 जून को थाना सरस्वती नगर में अपराध 193/23 के तहत फरार आरोपी शिवम, जिसे अपने अन्य नाम सिबु देवांगन से भी जाना जाता है, को गिरफ्तार कर लिया। शिवम के पिता का नाम भीमसेन देवांगन है और उनकी उम्र 20 साल है। उनका पता विकास विहार, गुढ़ियारी, दत्ता फास्ट फूड गली, थाना गुढ़ियारी, रायपुर में है।
शिवम की गिरफ्तारी का संकेत मुखबिर से मिला था, जिन्होंने बताया कि वह घड़ी चौक के पास घूम रहे थे। उन्होंने माना कि उन्होंने दिनांक 17 जुलाई 2033 को अपने साथियों के साथ मारपीट की थी और उसके बाद से वे फरार चल रहे थे।शिवम को पूर्वाधिकृत तरीके से गिरफ्तार कर उनका ज्यूडिशियल रिमांड तैयार किया गया है