रिपोर्टर :- कंचन यादव
रायपुर :- शास प्रा शाला , पूर्व माध्यमिक शाला खो खो पारा के सयुक्त आयोजन में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वार्ड के पार्षद एवम m i c मेंबर माननीय जितेंद्र अग्रवाल जी,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष , सम्मानित पालकगणों के उपस्थिति में नवप्रवेशी बच्चो का तिलक कर,गणवेश,पाठ्यपुस्तक ,प्रदान कर मुहमीठा करा शाला में प्रवेश दिलाया गया,इस अवसर पर माननीय पार्षद एवम पलको द्वारा वृक्षारोपण किया गया न्योता भोज के रूप में पार्षद जी द्वारा फल वितरण किया गया इस अवसर पर शाला परिवार के समस्त शिक्षक, शिक्षिका उपस्थित रहे