रायपुर(Raipur)में आज पंडित सुंदरलाल शर्मा स्कूल में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री सुभाष शर्मा की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में उनके परिवार के सदस्यों के साथ-साथ प्रदेश की प्रमुख राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों ने भी हिस्सा लिया। सभा में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे, धनेंद्र साहू, शिवकुमार डहरिया, पूर्व सांसद सुनील सोनी, पूर्व विधायक अरुण वोरा सहित कई प्रमुख नेता और समाजसेवी मौजूद थे। पत्रकारों और आम नागरिकों ने भी बड़ी संख्या में सुभाष शर्मा जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।चरणदास महंत ने अपने वक्तव्य में बताया कि जब वे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष थे, तब सुभाष शर्मा जी महामंत्री थे। उन्होंने उनके साथ के अनुभवों को साझा करते हुए भावुक हो गए। दीपक बैज ने कहा कि जब भी वे रायपुर आते थे, सुभाष भैया से मुलाकात किए बिना अपने गांव नहीं जाते थे और उन्हें हमेशा उनका आशीर्वाद प्राप्त होता था। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भले ही वे कांग्रेस में थे और मैं भाजपा में, लेकिन हमारी मित्रता जगजाहिर थी।रविंद्र चौबे ने उन्हें अपना बड़ा भाई बताया और कहा कि वे हमेशा उनकी सलाह लेकर फैसले करते थे। सुनील सोनी ने सुभाष शर्मा के दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सोचने की प्रशंसा की। अन्य नेताओं जैसे शिवकुमार डहरिया, धनेंद्र साहू और अरुण वोरा ने भी उनके साथ संगठन में काम करने के अनुभव को यादगार बताया। अरुण वोरा ने विशेष रूप से उल्लेख किया कि उनके पिता, मोतीलाल वोरा, सुभाष शर्मा को परिवार के सदस्य की तरह मानते थे।सुभाष शर्मा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित सुंदरलाल शर्मा के परिवार से थे और उन्होंने सुंदरनगर कॉलोनी के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। श्रद्धांजलि सभा में कई प्रतिष्ठित लोग उपस्थित थे, जिनमें प्रमोद दुबे, ज्ञानेश शर्मा, किरणमई नायक, शिव कुमार तिवारी, नरेंद्र शुक्ला, प्रदीप नारायण तिवारी, विनय तिवारी और अन्य कई प्रमुख व्यक्ति शामिल थे। सभा में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और सुभाष शर्मा जी के योगदानों को याद किया।