डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान: नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी को मिलेगी जीत

रायपुर(Raipur)छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि वर्ष 2024 छत्तीसगढ़ और देश दोनों के लिए विशेष महत्व रखता है। उन्होंने कहा, “हमने बनाया, हम ही संवारेंगे” की नींव पर प्रदेश में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद से कांग्रेस नेतृत्वविहीन और दिशाहीन स्थिति में है तथा अब समाप्ति के कगार पर खड़ी है।

डिप्टी सीएम ने विश्वास जताया कि नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में जनता कांग्रेस को घर बैठा देगी और भाजपा को बड़ी जीत मिलेगी। उन्होंने भाजपा के महिला सशक्तिकरण के प्रयासों को रेखांकित करते हुए कहा कि पार्टी ने हमेशा महिला नेतृत्व को प्राथमिकता दी है और संगठन में उन्हें सम्मानजनक भागीदारी दी जाएगी।

बैलेट पेपर से चुनाव के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के किसी भी दावे का कोई असर नहीं होगा और भाजपा को निकाय चुनावों में भी विधानसभा, लोकसभा और उपचुनाव की तरह जीत हासिल होगी।

संवाददाता – बीना बाघ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *