रायपुर(Raipur)देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रति माह प्रसारित होने वाली मन की बात के 171वें अंक को श्रवण किया। इस कार्यक्रम में मोदी जी ने हमारे देश की सांस्कृतिक कला पर प्रकाश डाला और बताया कि हमारी सांस्कृतिक विरासत आज भी जीवित है। उन्होंने कहा कि कला के क्षेत्र में हमारे कलाकार निरंतर देश का नाम रोशन कर रहे हैं।
मोदी ने छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर ओलंपिक का उल्लेख करते हुए कहा कि एक समय बस्तर नक्सल गतिविधियों से ग्रस्त था, लेकिन आज यह आयोजन बस्तर के सुरक्षित और शांत वातावरण को प्रदर्शित करता है। इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार को बधाई के पात्र बताया। उन्होंने यह भी कहा कि मन की बात हमें देश में घटित घटनाओं और उपलब्धियों की जानकारी साझा करने का एक सशक्त माध्यम बन चुकी है।
संवाददाता – बीना बाघ