जल जीवन मिशन को मिली नई गति: उप मुख्यमंत्री ने किया निर्माण कार्यों का निरीक्षण

रायपुर(Raipur)1 जनवरी 2025: नए साल के पहले दिन उप मुख्यमंत्री और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री अरुण साव ने जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। वे बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में अगमधाम-खंडवा मल्टी-विलेज जल प्रदाय योजना का निरीक्षण करने पहुंचे। साव ने ग्राम तोरा में शिवनाथ नदी पर बने चक्रवाय एनीकट में निर्माणाधीन इंटेकवेल और ग्राम किरवई में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता और प्रगति सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को नियमित भ्रमण के निर्देश दिए।

15 हजार परिवारों को मिलेगा शुद्ध पेयजल

करीब 75 करोड़ रुपए की लागत वाली अगमधाम-खंडवा मल्टी-विलेज जल प्रदाय योजना के तहत 50 गांवों के 15 हजार से अधिक परिवारों को शुद्ध पेयजल मिलेगा। यह योजना जून 2025 तक पूरी होनी है। वर्तमान में 40% काम पूरा हो चुका है। योजना के अंतर्गत शिवनाथ नदी से पानी खींचकर गांवों में बनी टंकियों के माध्यम से हर घर में नल से जल आपूर्ति की जाएगी।

निर्माण गुणवत्ता पर विशेष जोर

साव ने किरवई के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में जल शोधन की प्रक्रिया को समझा और निर्माण सामग्री की गुणवत्ता परखी। उन्होंने पाइपलाइन बिछाने और पानी टंकियों के निर्माण कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।

सड्डू में महिलाओं से लिया फीडबैक

इसके बाद साव ने तिल्दा विकासखंड के सड्डू गांव में सिंगल-विलेज जल प्रदाय योजना का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन पानी टंकी की गुणवत्ता का अवलोकन करने के लिए टंकी पर चढ़कर जांच की और ग्रामीणों से जलापूर्ति पर फीडबैक लिया। महिलाओं ने बताया कि नल से सुबह-शाम पर्याप्त पानी आ रहा है। जल जीवन मिशन के तहत सड्डू में अब 504 घरों को नल कनेक्शन मिल चुके हैं।

“आपके जलस्रोत, आपकी जिम्मेदारी”

साव ने ग्रामीणों से चर्चा के दौरान कहा कि गांव में स्थापित पानी की टंकियां और जलस्रोत ग्रामीणों की संपत्ति हैं। उनका रखरखाव और संचालन ग्राम पंचायतों द्वारा ही किया जाएगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को योजनाओं के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण पूर्णता के निर्देश दिए।

इस निरीक्षण के दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख अधिकारी मोहम्मद कैसर अब्दुलहक, जल जीवन मिशन के संचालक सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे और मुख्य अभियंता राजेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

संवाददाता – बीना बाघ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *