ईडी की छापेमारी के बाद छत्तीसगढ़ में सियासी हलचल तेज, कांग्रेस नेताओं की तीखी प्रतिक्रियाएं

रायपुर(Raipur)छत्तीसगढ़ में बीते शनिवार को कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद राजनीतिक हलकों में हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने शराब घोटाले को लेकर कई अहम खुलासे किए हैं। वहीं, प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) अध्यक्ष दीपक बैज और अन्य नेताओं ने इस कार्रवाई पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

दिल्ली दौरे से लौटे दीपक बैज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि चुनाव नजदीक आते ही ईडी सक्रिय हो जाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में हार के डर से कांग्रेस नेताओं को ईडी के माध्यम से डराने की कोशिश कर रही है।

इसके साथ ही बैज ने कांग्रेस जिला अध्यक्षों की नियुक्ति पर कहा कि इस संबंध में सहमति बन गई है, और प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने इसे मंजूरी दे दी है। जनवरी में नई सूची जारी की जाएगी, जिसमें पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाएगा।

इस बीच, पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कवासी लखमा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें लखमा के बयान की जानकारी नहीं है, लेकिन लखमा सोच-समझकर ही कुछ कहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उन्हें स्वीकार किया जाएगा।

संवाददाता – बीना बाघ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *