रायपुर(Raipur)भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के संगठन चुनाव को लेकर आज दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में बड़ी बैठक आयोजित की गई है। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे, जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी इसमें शिरकत करेंगे।
बैठक में राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, संगठन मंत्री और चुनाव अधिकारी शामिल होंगे। पार्टी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी इस चर्चा का हिस्सा होंगे। बीजेपी विस्तार कार्यालय में नेताओं और पदाधिकारियों का पहुंचना शुरू हो गया है। संगठन के सभी प्रमुख पदाधिकारी इस महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेंगे।
संवाददाता – बीना बाघ